ब्रह्मकुमारीज द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में त्रिमूर्ति शिव संदेश रथ यात्रा तथा ध्वजारोहण का आयोजन जिला में 3 मार्च से 8 मार्च के बीच किया जा रहा है


ऊना जिला मैहतपुर ब्रह्मकुमारीज द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में त्रिमूर्ति शिव संदेश रथ यात्रा तथा ध्वजारोहण का आयोजन जिला में 3 मार्च से 8 मार्च के बीच किया जा रहा है। जोकि सप्ताह भर जिला के गगरेट, सोहारी टकोली, मैहतपुर, लमलेहड़ा, दुलैहड़ व रक्कड़ कॉलोनी से प्रारम्भ होकर विभिन्न गांवों में जा कर ईश्वरीय संदेश देगी।यह जानकारी देते हुए ब्रह्मकुमारी बबिता बहन ने बताया कि 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के पावन अवसर पर ऊना जिला में द्वादशं ज्योतिलिंग तथा आध्यात्मिक प्रदर्शनी कें माध्यम सें त्रिमूर्ति शिव संदेश रथ यात्रा द्वारा स्वयं व परमपिता परमात्मा की पहचान तथा शिवरात्रि का अदभुद रहस्य व प्राचीन राजयोग मैडीटेशन के द्वारा फिर से रामराज्य की स्थापना का संदेश दिया जाएगा। मानव कल्याण व आध्यात्मिक उन्नति के साथ सुखद व खुशहाल जीवन बनाने के लिए सहज राजयोग के रहस्य का प्रशिक्षण निशुल्क देने का आवाह्न किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम अनुसार सुबह 8 बजें सें 3 मार्च को गगरेट से, 4 मार्च को सोहारी टकोली, 5 मार्च मैहतपुर, 6 मार्च लमलेहड़ा, 7 मार्च दुलैहड़ व 8 मार्च ऊना से त्रिमूर्ति संदेश रथ यात्रा का आयोजन होगा। जिसमें ब्रह्मकुमारीज की जिला प्रमुख आशा दीदी के साथ ब्रह्मकुमारीज बबिता बहन, ब्रह्मकुमार अवदेश भाई संग स्थानीय बड़ी सख्या में भाई बहिनों की इन रथ यात्रों मे बढ़ चढ़ कर भाग लेगे। जगह-जगह पर इस संदेश रथ यात्रा का स्वागत करनें लोग हर वर्ष की भांति अपनी अपनी जगह इकट्ठा होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *