टिम्बरु चायल में पिकअप खाई में गिरी एक की मौत
यह अभियोग श्री युवराज S/O श्री रमेश कुमार R/O गांव कटोला डा0 जनेडघाट त0 जुन्गा जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 20 वर्ष के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 07/07/2024 को शाम के समय यह और इसका चाचा नील कमल समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु चायल में मौजुद थे तथा शराब का सेवन कर रहे थे । रात लगभग 11 बजे इनकी शराब खतम हो गई । यह और इसका चाचा नील कमल शराब लेने के लिए चायल बाजार चलने लगे । पिकअप गाडी न0 HP-64-B-4966 को इसका चाचा नील कमल चला रहा था । जब यह होटल समरहिल रिजोर्ट टिम्बरु से करीब आधा कि0मी0 आगे आये तो इसके चाचा जी नील कमल ने गाडी को लापरवाही से चलाते हुए सडक से करीब 100 मी0 नीचे गीरा दिया । सी0एच0 चायल में मेडिकल औफिसर ने इसके चाचा नील कमल को Brought dead घोषित किया तथा इस हादसा में इसके सिर की बाई साईड चोट आई है । जिस पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत थाना हुआ है तथा मुकदमे की आगामी तफ्तीश पुलिस चौकी चायल द्वारा अमल में लाई जा रही है ।