जिला रेडक्रॉस समिति सोलन नेसमिति ने वितरित की हाईजन एवं राशन किटें
ज़िला रेडक्राॅस समिति सोलन द्वारा आज विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कोटला और रौड़ी में आपदा प्रभावितों को हाईजिन किट व राशन किट वितरित की गई।समिति ने ग्राम पंचायत कोटला व रौड़ी के 12 प्रभावितों को हाईजिन किट व राशन किट वितरित की।समिति ने लोगों से आग्रह किया कि आपदा की इस घड़ी में एकजुट रहंे और क्षेत्र में संकट की स्थिति पर नज़र रखें ताकि त्वरित सहायता उन तक पहंुच सके।इस अवसर पर ज़िला रेडक्राॅस समिति की प्रभारी सीमा मेहता, संरक्षक रेनु कुरियन, आजीवन सदस्य अजय शर्मा तथा ग्राम पंचायत रौड़ी एवं कोटला के निर्वाचित प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।.0.
