आयुष विभाग कंडाघाट द्वारा राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के प्रांगण में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उप मंडल स्तर पर आयोजित

आज दिनांक 21 जून 2024 को आयुष विभाग कंडाघाट द्वारा राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के प्रांगण में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उप मंडल स्तर पर आयोजन किया गया, इस बार के योग दिवस का विषय स्वयं और समाज के लिए योग है । इस आयोजन में उपमंडल अधिकारी कंडाघाट श्री सिद्धार्थ आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी कंडाघाट डॉ० संदीपा भारद्वाज द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा (आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर ) व उनके साथ आए योगाचार्य जितेंद्र और हिमांशु द्वारा नगर पंचायत कंडाघाट से पधारे जन प्रतिनिधियों,विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अलग- अलग स्कूलों से आए विद्यार्थियों को विभिन्न रोगों संबंधी योगासन एवं प्रणायाम करवाए गए । इससे पूर्व डॉ० प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा योग के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया ।

अंत में मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में आयुष विभाग का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रशंसा तथा धन्यवाद प्रकट किया। इसके उपरांत उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीपा भारद्वाज द्वारा मुख्यातिथि व अन्य उपस्थित जनों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने बताया की हमारी विकृत आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, कैंसर आदि बीमारियां आजकल सामान्य सी हो गयी हैं।ऐसे समय में योग को अपनाना एवंआत्मसात करना न केवल जरूरी है अपितु स्वस्थ रहने का मूलमंत्र भी है। इस कार्यक्रम में आम जनमानस ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ -साथ विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने योग सत्र का लाभ उठाया। कार्यक्रम में आयुष विभाग के डॉ शालिमा शर्मा, डॉ दोरजे, राजेंद्र कुमार, भगत राम, पवन शर्मा, राजेश कुमार भी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।इस उपलक्ष पर आयुष विभाग द्वारा एकत्रित जनसमूह, विधार्थियों को जलपान भी करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *