सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीडब्ल्यूपीएस कंडाघाट का दबदबा

सीबीएसई द्वारा इस वर्ष आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। इस बार आयोजित हुई बारहवीं परीक्षा में प्रांजल शर्मा ने स्कूल में टॉप किया। जबकि दसवीं कक्षा में पहला स्थान हृदय प्रसाद ने 92.6 प्रतिशत लेकर पाया। वहीं दूसरा मयंक वर्मा और तीसरा स्थान अमानी अमन शर्मा ने प्राप्त किया। स्कूल प्रधानाचार्या रूपाली साहा ने बताया कि विद्यार्थियों और अध्यापकों ने पूरा वर्ष कड़ी मेहनत की जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल का परिणाम अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि इस बार मेडिकल, नॉन मेडिकल और कॉमर्स एन तीनों में स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक अर्जित किए। विद्यार्थियों की कक्षाएं कठिन सर्दी में भी लगातार चलती रही। स्कूल का परिणाम अच्छा आने से स्कूल में उत्साह का वातावरण देखने को मिला। स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को भी अध्यापक लगातार पढ़ाते रहे जिससे आशातीत परिणाम प्राप्त हुए। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कूल के बेहतर परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष डीआर गुप्ता समिति सदस्य प्रमोद कुमार और मुकेश राणा ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए स्कूल में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
डीडब्ल्यूपीएस कंडाघाट स्कूल के सीबीएसई टॉपर्स
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में शत प्रतिशत सफलता मिलने के साथ ही विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बाहरवी और दसवीं कक्षा में टॉप किया है।

