शहीद रोशन मेमोरियल मेला पपलोल की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी।

शहीद रोशन मेमोरियल मेला पपलोल की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी।
पपलोल में आयोजित होने वाले शहीद रोशन मेमोरियल मेला 5 अक्तूबर,2025 को आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। इस मेले में कबड्डी व वॉलीबॉल के टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे जिसमें खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा व विजेता टीम को 8100 रुपए व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा । मेला कमेटी द्वारा सभी खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कंडाघाट खंड का एकमात्र मेला है जिसमे खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता । शहीद रोशन क्लब के निदेशक अरुण ठाकुर ने बताया की मेले में 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी जिसमें दीपक म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा । अरुण ठाकुर ने बताया की मेले का शुभारंभ कमल कुमार ,प्रसिद्ध समाजसेवक द्वारा किया जाएगा व सांस्कृतिक संध्या में कैप्टन राकेश कुमार (सेवानिवृत) बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे ।
क्लब के प्रधान योगराज ने सभी खिलाड़ियों से निवेदन किया की वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मेले को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *