मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, सोलन में राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन


आज सोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर “विकसित भारत जी राम जी” किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई।

इस अवसर पर जोगिंदरा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा देश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार की गारंटी देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस जनहितकारी योजना का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील निर्णय है।

युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही रवैये पर उतर आई है, लेकिन देश की जनता इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं राजीव कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलकर झूठी वाहवाही लूटने की राजनीति को मोदी सरकार को बंद करना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष वर्मानी, विकास कालटा (पूर्व सचिव, प्रदेश कांग्रेस), अंकुर ठाकुर (पूर्व यूंका अध्यक्ष, सोलन), मदन हिमाचली, विकास ठाकुर, विशाल शर्मा, जितेंद्र वर्मा (निर्देशक, जोगिंदरा बैंक), परमिंदर धीमान, नवीन शर्मा, अमन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *