आरोपों का पिटारा लेकर कांग्रेस ने किया राजभवन का घेराव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया। हिमाचल कांग्रेस के इस प्रदर्शन की अगवाई प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की। कांग्रेस पार्टी अडानी समूह और केंद्र सरकार के बीच अनकहे प्रेम का आरोप लगा रही है।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार अपने चहेते गौतम अडानी को फायदा देने के लिए एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर दबाव बना रही है। देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी 13 मार्च को राजभवन का घेराव हुआ और राज्यपाल के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।