शिमला की युवा समाजसेवी संस्था परिवर्तन फाउंडेशन शिमला और एब्सलोन फुटबॉल क्लब द्वारा सीबी मेमोरियल फुटबॉल कप टूर्नामेंट का शुभारंभ सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किया गया

प्रेस नोट

जिला शिमला की युवा समाजसेवी संस्था परिवर्तन फाउंडेशन शिमला और एब्सलोन फुटबॉल क्लब द्वारा राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी स्वर्गीय स्वरीत शर्मा की याद में करवाया जा रहा #सैवीमेमोरियलफुटबॉल_कप करवाया जा रहा है।
आज 01 जून 2023 को हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के खूबसूरत समरहिल खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की गई।

फुटबॉल टूर्नामेंट में शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप और जिला शिमला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राणा पृथ्वी सिंह बतौर मुख्यातिथि रहे और भाजपा कोषाध्यक्ष संजय सूद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।।

फुटबॉल कप में लगभग 17 टीम भाग ले रही है।
मुख्यतिथि लोकसभा सांसद सुरेश कशयप ने कहा कि आज हमें युवाओं को खेलों के प्रति सजग करना जरूरी है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के लिए युवाओं का आगे आना आवशयक है तभी भारत सशक्त होगा।
सुरेश कश्यप ने टूर्नामेंट के लिए 11 हजार और संजय सूद ने 5100 की सहायता राशि प्रदान की।
सांसद सुरेश कश्यप ने स्वर्गीय स्वरीत शर्मा के माता पिता को सम्मानित किया।
स्वरीत शर्मा के पिता रजनीश शर्मा ने कहा कि आज यह पल उनके लिए बेहद गर्व की बात है। उनके बेटे के नाम से चल रही यह मेमोरियल हमेशा उनके बेटे को उनकी यादों में जिंदा रखा है।

इस मौके पर परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष सूक्ष्म भारद्वाज, सचिव अमित शर्मा, सहसचिव रुबिल चौहान और एबस्लोन अध्यक्ष आरुष वर्मा और सहसचिव शुभम शर्मा, पूर्व पार्षद शैली शर्मा जी मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *