नगरोटा बगवां में अचानक गऊशाला की छत गिर से एक भैंस व 2 साल की कट्टी की मौत हो गई ।
आज नगरोटा बगवां में अचानक एक गऊशाला की छत गिर गई। जिसे में एक भैंस की 2 साल की कट्टी की मौत हो गई ।
गऊशाला के अंदर बंधे अन्य पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद पार्षद स्वर्णा वालिया, थाना प्रभारी रमेश ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे अग्निशमन की टीम भी तुरंत वहां पहुंची लगभग 3 घंटे के बाद पशुओं को बाहर निकाला गया व पशु चिकित्सक की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
इस मौके पर पूर्व विधयाक अरुण कुमार कुका ने मौके पर जा कर पीड़ित रत्तो राम को 5 हजार रुपये की राशि भेंट की तथा प्रसाशन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।


