नशे से दूर रहकर ही युवा कर सकते हैं देश व प्रदेश का नाम रोशन – डॉ मुकुल शर्मा

नशे से दूर रहकर ही युवा कर सकते हैं देश व प्रदेश का नाम रोशन – डॉ मुकुल शर्मा

जोगिंदर नगर में रोटरी क्लब ने आयोजित की एंटी ड्रग्स कार रैली

जोगिंदर नगर, 05 जनवरी – जोगिंदर नगर में नशे के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए रोटरी क्लब के सौजन्य से जोगिंदर नगर एथेलेटिक्स सेंटर के मैदान से एंटी ड्रग्स कार रैली का आयोजन किया गया । इस रैली को तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ मुकुल अनिल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एसएचओ जोगिंदर नगर निर्मल सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि नशा आज हमारे देश व प्रदेश की बहुत बड़ी समस्या है। जिससे हमारा युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। खेलों से न केवल वे नशे से दूर रहेंगे बल्कि अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़कर सशक्त देश,प्रदेश व समाज का निर्माण करने में सक्षम होंगे । साथ ही उन्होंने रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित की गई एंटी ड्रग्स कार रैली को एक सराहनीय कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी समय समय पर नशे के खिलाफ अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस रैली के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष एन आर बरवाल, पूर्व रोटरी अध्य्क्ष अजय ठाकुर, रोटेरियन राकेश धरवाल, रोटारियन रमेश पठानिया तथा रोटारियन ज्ञान चंद बरवाल के आतिरिक्त कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *