चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयुष विभाग कंडाघाट द्वारा विकृत जीवनशैली जन्य रोगों पर संगोष्ठी आयोजित
दिनांक 1 जुलाई 2024, चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयुष विभाग कंडाघाट द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कंडाघाट के सभागार में विकृत जीवनशैली जन्य रोगों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उपमंडल अधिकारी कंडाघाट श्री सिद्धार्थ आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी कंडाघाट डॉ० संदीपा भारद्वाज द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी में कंडाघाट के सरकारी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर पंचायत कंडाघाट के सदस्य उपस्थित रहे।संगोष्ठी के आरंभ में मंच संचालक डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा (आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर )ने आयुष विभाग के विषय में जानकारी दी। डॉ कुलदीप ने आयुर्वेद के मौलिक सिद्धांत, डॉ दिव्या शर्मा ने जीवन शैली जन्य रोगों व डॉ जयपाल गर्ग ने मर्म चिकित्सा पर व्याख्यान दिया।योगाचार्य जितेंद्र द्वारा विभिन्न रोगों संबंधी योगासन एवं प्रणायाम का प्रदर्शन भी किया गया। अंत में मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में आयुष विभाग का इस रोगपरक उपयोगी परिचर्चा के सफल आयोजन हेतु प्रशंसा तथा धन्यवाद प्रकट किया। इसके उपरांत उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीपा भारद्वाज द्वारा मुख्यातिथि व अन्य उपस्थित जनों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने बताया की हमारी विकृत आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, कैंसर आदि बीमारियां आजकल सामान्य सी हो गयी हैं।ऐसे समय में स्वस्थ जीवन शैली के सभी आयामों को अपनाना एवंआत्मसात करना न केवल जरूरी है अपितु स्वस्थ रहने का मूलमंत्र भी है। संगोष्ठी में कंडाघाट उपमंडल के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे


