कंडाघाट में शहीद रोशन मेमोरियल होली क्रिकेट कप का आयोजन।
क्रिकेट कमेटी कंडाघाट द्वारा कंडाघाट में शहीद रोशन मेमोरियल होली कप का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट में फाइनल में नगर पंचायत कंडाघाट की टीम ने जौनाजी की टीम को 16 रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया ।

इस टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के रूप में शहीद रोशन क्लब पपलोल के निदेशक अरुण ठाकुर ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब के सचिव विनीत शर्मा उपस्थित रहे । मुख्यतिथि द्वारा विजेता , उप विजेता को ट्रॉफी व कैश प्राइज देकर समानित किया गया । क्लब के निदेशक अरुण ठाकुर ने इस टूर्नामेंट के आयोजक गरीश ठाकुर व उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही शहीद रोशन लाल जी की स्मृति में टूर्नामेंट करवाने के लिए भी आभार प्रकट किया । अरुण ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों की खेल भावना को भी सराहा और कहा की युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस तरह के आयोजन कारगर साबित होंगे ।

