कंडाघाट में प्रथम का “कमाल”
प्रथम शिक्षण संस्थान द्वारा पूरे भारत में चलाया जा रहा “कमाल का कैंप” कंडाघाट खंड में भी हर्षोल्लास से चलाया जा रहा है। इस कैंप का उद्देश्य पांचवी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को समुदाय के सहयोग से गणित की बुनियादी संक्रियाओं में कुशल बनाना है। इस कैंप के अंतर्गत प्रथम द्वारा विभिन्न समुदाय , विश्वविद्यालयों व विद्यालयों के स्वयंसेवकों के जरिए बच्चों को उनके घर के पास ही गणित की रोचक गतिविधियां करवाई जा रही है व कोशिश की जा रही है की बच्चों की गणित में रुचि पैदा हो।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य नीरज कुमार ने बताया की यह कमाल का कैंप कंडाघाट के विभिन्न गांव में स्वयंसेवकों के सहयोग से चलाया जा रहा है जिसमें उन्हें युवाओं व स्कूलनके अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । नीरज ने बताया की यह कैंप 30 दिनों तक चलेगा जिसका लक्ष्य पांचवी से आठवीं तक के बच्चों को गणित की बुनियादी अवधारणाओं की जानकारी देना होगा ।
वहीं प्रथम संस्थान से अरुण ठाकुर ने बताया की अब तक कंडाघाट खंड की 24 पंचायतों में 150 से अधिक स्वयंसेवक इस कमाल का कैंप को आयोजित कर रहे है और प्रथम संस्थान की यह पहल निश्चित ही भविष्य में बच्चों के गणित के स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी।
