31 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर पवित्र मणिमहेश यात्रा के इंतज़ामों के बारे में पहले ही था चेताया : हर्ष महजन

राज्यसभा सांसद श्री हर्ष महाजन ने कहा कि उन्होंने दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर पवित्र मणिमहेश यात्रा के इंतज़ामों के बारे में पहले ही चेताया था। इसके बावजूद समय रहते आवश्यक इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सरकार ने समय रहते आवश्यक तैयारियाँ की होतीं तो आज श्रद्धालुओं को इस आपदा और कठिनाइयों का सामना न करना पड़ता।

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि उन्होंने 31 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री को आप पवित्र मणिमहेश यात्रा शुरू होने से पहले लिखा था कि जिला चम्बा के भरमौर के स्थानीय लोगों के साथ पवित्र मणिमहेश यात्रा के संचालन और प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई थी। मणिमहेश एक पवित्र तीर्थ स्थलों है और पूरे भारत वर्ष से लाखों श्रद्धालु दर्शन एंव स्नान के लिए यहां आते हैं। लेकिन बग्गा से भरमौर के बीच संकरी सडक होने के कारण दर्शनार्थी को 14 से 15 घंटे तक जाम का सामना करना पड़ता है। यही हाल बग्गा से हड़सर के आगे पैदल मार्ग की भी है। श्रद्धालु हडसर तक ही मोटर वाहन से आ सकते हैं है। लेकिन, इसके आगे श्रद्धालु यात्रियों को पैदल मार्ग का ही रूख करना पड़ता है। रास्ता खराब होने के कारण भारी भीड़ होने से चम्बा प्रशासन के प्रबंधकीय व्यवस्था भी चरमरा जाती है।

इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भरमौर से हडसर के बीच गाड़ी पार्किंग करने के लिए स्थान चिन्हित कर बहुमंजिला पार्किंग के साथ-साथ सराय भवन, रैन बसेरा इत्यादि निर्माण की भी आवश्यकता है। इससे दर्शनार्थियों के लिए यात्रा भी सुगम होगी, और चम्बा जिला अति पिछड़ा होने के कारण यहाँ के स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होगें। साथ ही पवित्र मणिमहेश यात्रा को अन्य तीर्थ स्थलों की तरह एक श्राइन बोर्ड का भी गठन किया जाये , तब 31-12-2024 को सांसद हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री से आग्रह है किया था कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवहीकी जाए, ताकि आगामी वर्ष 2025 में होने वाले पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।

लेकिन दुर्भाग्यवश मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बावजूद इन सुजान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका दंश स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से पवित्र मणिमहेश के दर्शन करने पहुंचे यात्रियों को भी करना पड़ा अब सांसद हर्ष महाजन ने एक बार फिर प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए समय रहते ठोस कदम उठाए जाएँ, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके | राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री हर्ष महाजन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर पवित्र मणिमहेश यात्रा के संचालन और प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर सुझाव एवं आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।

श्री महाजन ने पत्र में उल्लेख किया है कि मणिमहेश यात्रा देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, जहाँ प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन एवं स्नान के लिए पहुँचते हैं। यात्रा के दौरान संकरी सड़कों के कारण श्रद्धालुओं को 14–15 घंटे तक जाम का सामना करना पड़ता है। हेलिकॉप्टर सेवा के अलावा श्रद्धालुओं को हडसर तक मोटर मार्ग और उसके आगे पैदल मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन खराब रास्तों और प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि—

हडसर में विशाल पार्किंग स्थल विकसित किए जाएँ।

यात्रियों के ठहरने हेतु सराय भवन, रैन बसेरे एवं शौचालय का निर्माण हो।

स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने हेतु बेहतर प्रबंधन किया जाए।

समय रहते समन्वय समिति का गठन कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए।

सांसद हर्ष महाजन ने अपेक्षा व्यक्त की कि इन मुद्दों पर तुरंत कार्यवाही कर वर्ष 2026 में होने वाली मणिमहेश यात्रा को और अधिक सुचारू एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाए ।

प्रेषक:
हर्ष महाजन
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री
हिमाचल प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *