बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के परिणाम में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज की छात्रा निकिता ने किया प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त।
बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के परिणाम में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज की छात्रा निकिता ने किया प्रदेश भर में द्वितीय स्थान हासिल 700 मैं से 598 अंक किए प्राप्त।
सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के सकोड़ी पंचायत की धारियां गांव की निकिता ठाकुर ने पूरे प्रदेश भर में द्वितीय स्थान और अपने कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया । निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व पिता भूपेंद्र सिंह और माता ममता ठाकुर को दिया है।


