एचआरटीसी में ड्राइवर प्री-ड्राइविंग टेस्ट 17 से, भरे जाएंगे चालकों के 276 पद

*एचआरटीसी में ड्राइवर प्री-ड्राइविंग टेस्ट 17 से, भरे जाएंगे चालकों के 276 पद*बिलासपुर में 12 जून तक चलेगी हमीरपुर डिवीजन की टेस्ट प्रक्रियाहमीरपुर डिवीजन में आए हैं सबसे ज्यादा लिए आवेदननिगम युवाओं को कॉल लेटर भेजने में जुटाचालकों के 276 पदों को भरने के लिए युवाओं से मांगे थे आवेदनहिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवरों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निगम के सभी डिवीजनों में 17 अप्रैल से युवाओं के प्री ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे, जोकि 12 जून तक चलेंगे। हमीरपुर डिवीजन के युवाओं के प्री ड्राइविंग टेस्ट बिलासपुर की वर्कशॉप में आयोजित किए जाएंगे। निगम युवाओं को कॉल लेटर भेजने में लगा हुआ है, ताकि युवा समय पर प्री ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंच सके। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवरों के 276 पदों को भरने के लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। ड्राइवरों के पदों को भरने के लिए निगम के सभी डिवीजनों में 17 अप्रैल से युवाओं के प्री ड्राइविंग टेस्ट शुरू हो रहे हैं, जोकि 12 जून तक चलेंगे।हमीरपुर डिवीजन में प्रदेश के अन्य डिवीजनों के मुकाबले सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। हमीरपुर डिवीजन में 4695 युवाओं ने आवेदन कर रखा है। निगम में आए हुए दस्तावेज की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। डिवीजन में बिलासपुर डिपो के 1584, ऊना डिपो के 1025, हमीरपुर डिपो के 767, नालागढ़ डिपो के 689 और देहरा डिपो के 630 युवाओं ने ड्राइवर भर्ती को लेकर अप्लाई किया है। एचआरटीसी डिवीजन में दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिन युवाओं के आवेदन सही पाए जा रहे हैं, उन्हें प्री ड्राइविंग टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी किए जा रहे हैं, ताकि युवा समय पर प्री ड्राइविंग टेस्ट दे सकें। बिलासपुर डिपो की वर्कशॉप में युवाओं के प्री ड्राइविंग टेस्ट 17 अप्रैल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *