जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक द्वारा आज कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों की वरीयता सूची जारी
सराहां
जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक द्वारा आज कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों की वरीयता सूची जारी की गई। यह सूची 18 वर्षों के बाद यानि 2005 के बाद जारी की गई। शिक्षकों को अपनी वरीयता की कोई भी जानकारी नहीं थी। इस कार्य हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी, महासचिव,लक्ष्मन सिंह नेगी ,कोषाध्यक्ष नारायण दत्त शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर चौधरी तथा महिला विंग अध्यक्षा मति कमलेश चौहान व समस्त जिला कार्य कारिनी ने जिला उपनिदेशक गुरुजीवन शर्मा, अधीक्षक ग्रेड वनके गुरु प्रकाश व डीलिंग् इंचार्ज अधीक्षक ग्रेट टू जयपाल जी का आभार जताया है। जिला उपनिदेशक से जिला प्राथमिक शिक्षक संघ निवेदन करते हैं कि खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, केन्द्र मुख्य शिक्षक व मुख्य शिक्षक की काफी समय से पदोंनति नहीं हुई है से शिघ्र ही निकालने की कृपा करे।


