मनोहर हत्याकांड हालात संभले, शादी समारोह के लिए लेनी होगी परमिशन
डीसी के निर्देश, एडीएम-एएसपी ने किया सलूणी का दौरा
मनोहर हत्याकांड के बाद किहार सेक्टर में अब हालात सामान्य हो गए हैं। इसके चलते अब जिला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने उपमंडल सलूणी में धारा 144 के प्रावधानों के तहत शादियों और सामाजिक समारोहों के आयोजन के लिए सशर्त तौर पर अनुमति प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले एडीएम अमित मेहरा व एएसपी विनोद कुमार धीमान ने मंगलवार को सलूणी उपमंडल का दौरा किया। उन्होंने मनोहर हत्याकांड के बाद किहार वैली में बिगड़े हालातों पर काबू पाने के लिए लागू धारा 144 के पालना को लेकर उठाए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने किहार सेक्टर में तैनात पुलिस जवानों को पेट्रोलिंग लगातार जारी रखने के साथ इलाके में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के आदेश दिए। उन्होंने सलूणी से लेकर संघणी तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बताते चलें कि थरोली गांव के मनोहर की निर्मम हत्या के बाद आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर किहार सेक्टर में ग्रामीणों के सडक़ पर उतरने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इसके बाद एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी। उधर, एसडीपीओ सलूणी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि किहार सेक्टर सहित पूरे उपमंडल में धारा 144 के प्रावधानों को कड़ाई से लागू किया गया है। उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि किहार सेक्टर में 150 से अधिक अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके अब माहौल पूर्णतया शांतिपूर्ण है। उन्होंने इलाके की जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

