कारगिल विजय दिवस के अवसर सराहां में कार्यक्रम का आयोजित
देवराज शर्मा, सिरमौर सराहां 26 जुलाई
कारगिल विजय दिवस के अवसर सराहां में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित किये व उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा ।उसके उपरांत एसडीएम कार्यालय के सभागार में सभी भुतपूर्व सेनिको व उपस्थित लोगों को एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई गई।उसके उपरांत कारगिल की लड़ाई में भाग लेने वाले भुतपूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव सांझा किये ।उसके उपरांत यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन द्वारा भुतपूर्व सैनिक किशन सिंह व मनसा राम जिन्होंने 1962,1965 व 1971 के युद्ध मे भाग लिया को सम्मानित किया गया जिन्हें एसडीएम पच्छाद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर भुतपूर्व सैनिक एकता मंच पच्छाद के सदस्य, तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा,सुरेंदर चौहान,महेश शर्मा,वेंकटेश के साथ एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स मौजूद थे।


