वाकनाघाट में महापंचायत का आयोजन ।
ग्रामीण विकास समिति वाकना ने आज एक महापंचायत का आयोजन वकनाघाट में किया जिसमें वाकणाघाट में शराब के ठेके को स्थानांतरण करने बारे विचार व्यक्त किए गए क्योंकि वहां बस स्टॉप के नजदीक ठेका खोला गया है जिससे वहां आते जाते सभी को दिक्कत होती है माताओं बहनों का तो आना-जाना ही मुश्किल होता है परिवार के साथ मिलकर वहां से आना बहुत मुश्किल काम है जबकि वहां से स्कूली विद्यार्थियों और यूनिवर्सिटी ओं के बच्चों को भी आना जाना पड़ता है जिससे नशे के दुर्व्यवहार से अपमानित होना पड़ता है व चिट्टे जैसे नशे से होने वाले नुकसान बारे लोगों को जागरूक किया गया वा यह प्रस्तावित किया गया कि जो भी चिट्टा जैसे नशे में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ समिति संयुक्त रूप से शिकायत करेगी ताकि आने वाली नस्लों युवाओं व युवतियों पर इसका विपरीत प्रभाव ना पड़े। इस बारे संयुक्त व्यापार मंच के सदस्यों व स्वर्ण संगठन के अध्यक्ष श्री मदन ठाकुर जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए व इस बारे लोगों को जागरूक किया। व नशा निवारण समिति की अध्यक्षा ने भी लोगों को जागरूक किया। ग्राम समिति वाकना के सदस्यों द्वारा भी जागरूक किया गया व अपने विचार व्यक्त किए गए ।



