सराहां कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित
सराहां कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में उपमंडल के 15=स्कूल के 101छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्र छात्राओं ने गणित समेत अन्य प्रतिस्पर्धा में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

इस प्रतियोगिता के जूनियर केटेगरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मढ़ीघाट की देवांशी ठाकुर प्रथम,एसवीएन पब्लिक स्कूल सराहां प्रियाल ठाकुर व जीएसएस स्कूल पानवा के अक्षरा दूसरे, जीएमएस शमलाटी मझगांव की प्रियांशी व जीएसएसएस सिरमौरी मंदिर की आरज़ू शर्मा तीसरे स्थान पर रही। सीनियर कैटेगरी में दाड़ो देवरिया स्कूल के शगुन सूद प्रथम, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आश्वि गर्ग दूसरे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के काजल शर्मा व जीएचएस धरोटी के सुजल तोमर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इवेंट एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर वर्ग में एसवीएन स्कूल आरुषि वा निहारिका पहले स्थान पर रही, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग की प्रतिष्ठा पवार पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के राजवीर सिंह व दिव्य ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में गणित प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में एसवीएन स्कूल से पहले, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां दूसरे, वा राजकीय माध्यमिक पाठशाला नारग तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग के गणित प्रतियोगिता में राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला पहले, दूसरे एसवीएन स्कूल , और तीसरे स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल रहे।
इसी तरह वरिष्ठ गणित क्विज में नारग स्कूल पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दूसरे व गागल शिकोर तीसरे स्थान पर रहे। गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सराहां की रिधिमा चौहान पहले, डीएवी पब्लिक स्कूल सराहां के रचित शर्मा दूसरे व राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमलाटी मझगांव के आंचल तीसरे व जीबीएसएसएस सराहां के आयुष शर्मा और एसवीएन स्कूल के अक्षांश दोहरा चौथे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में दाडी देवरिया स्कूल के आरुष पहले, डीएवी पब्लिक स्कूल के महक शर्मा दूसरे व गलानाघाट स्कूल के मनजीत कश्यप वा गर्ल स्कूल गागल शिकोर के तुषार कपूर चौथे स्थान पर रहे। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय सराहां के हेमंत कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की प्रधानाचार्य संगीता भट्टी भी विशेष रूप से उपस्थित रही।


