राजकीय महिला बहुतकनीकी तकनीकी कंडाघाट में इंड स्पिनिक्स (IND sphinx) लिमिटेड कंपनी परमाणु द्वारा फाइनल ईयर कंप्यूटर वा इलेक्ट्रॉनिक की छात्राओं के रिटन टेस्ट वा इंटरव्यू लिए गए जिसमें 12 छात्राएं उत्तीर्ण हुई

राजकीय महिला बहु तकनीकी कंडाघाट जोकि (NBA) याा नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन वा (ISO) मान्यता प्राप्त एकमात्र बहु तकनीकी संस्थान है यहां पर समय-समय पर फाइनल ईयर की छात्राओं के कंपनियों द्वारा एग्जाम लेकर अच्छे पैकेज छात्रों को दिए जाते हैं और सरकारी सेक्टर में भी यहां की छात्राएं चाहे बैंकिंग सेक्टर हो स्कूल कॉलेज हो चाहे विदेश में यहां की छात्राएं हर सेक्टर में जॉब कर रही हैं आज संस्थान में इंड स्पिनिक्स (IND sphinx) लिमिटेड कंपनी परमाणु द्वारा फाइनल ईयर कंप्यूटर वा इलेक्ट्रॉनिक की छात्राओं के रिटन टेस्ट वा इंटरव्यू लिए गए जिसमें 12 छात्राएं उत्तीर्ण हुई जिसमें 10 छात्राएं कंप्यूटर फाइनल ईयर की वा 2 छात्राएं इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन की छात्राएं उत्तीर्ण हुई कंपनी द्वारा छात्राओं को 14500 रू प्रतिमाह प्लस भत्ते वा ठहरने के लिए कमोडेसशन फ्री में आदि सुविधा प्रदान करेंगे जो छात्राएं उत्तीर्ण हुई है कंप्यूटर फाइनल ईयर से कनिक ठाकुर, पल्लवी देवी, पायल, पवना, शीतल ठाकुर, अंकिता शर्मा, लविषा, रेशमा, रिया चौधरी, शिल्पा देवी, व इलेक्ट्रॉनिक से सीमा चौहान, योगिता शर्मा प्रधानाचार्य दिनेश कुमार बिंद्रा वा कंप्यूटर डिपार्टमेंट के एचओडी पंकज किशोर पथिक ने कंपनी का धन्यवाद किया और चुनी हुई छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *